घर पर मुझे क्या क्या काम करने हैं
1.घर के पीछे एक फिट खुदवाकर उसमें वाटर प्रूफिंग डॉ फिक्सिट का बेस 2 कोट लगाकर फिर प्लास्टर करवाना है साथ ही दीवार में पानी की टक्कर तक कोटा स्टोन लगवाना है
2.खुले चौक का सीमेंट का फर्श डलवाना है
3. प्लास्टर करवाना है
4. छत की वाटर प्रूफिंग करवानी है
5.बेड और सोफा को रिपेयर तथा दुबारा पानी करवाना है
1. घर का प्लास्टर कंप्लीट होने के 20 से 25 दिन के बाद ही पेंट करवाना चाहिए नहीं हो पेंट को दीवार सूखी होने के कारण सोख लेंगी
प्लास्टर के 15 दिन तक तराई होना जरूरी है
2. प्लास्टर करने के 6महीने के बाद ही पेंट करवाना बेस्ट रहता है
3.अच्छा पेंटर ही हायर करें
No comments:
Post a Comment